The Book written by me

Jaane Kitne Rang ( in Hindi )

Monday, March 29, 2010

किसी ने कहा -

कई बार बातों ही बातों में हमें कोई ऐसी बात बता जाता है जो व्यवहारिकता के स्तर पर हमें सोचने पर मजबूर कर देती हैं । कल ऐसी ही कोई बात कोई कर रहा था -
यदि कोई अनियंत्रित गति से और बेपरवाह व बेतरतीब होकर सड़क पर जा रहा है और आपको उसके इस दुर्व्वहार से यदि जरा सा भी धक्का लगता है या फिर चोट पहूंचती है तो - आपकी प्रतिक्रिया की दरअसल कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि ऐसा करके आप अपना ही वक्त और ज्यादा ही जायज करते हैं और फिर आगे चलकर यदि उसने उपने आपको नहीं सुधारा तो .. आगे कहीं भी टकराकर गिर सकता है .. वक्त आपका कीमती है .. इसे व्यर्थ की या फिर फिजूल की बातों में खर्च करना कोई बुद्धिमानी तो नहीं है .. ।

Monday, March 22, 2010

a sensible one ..

I intend but not forcing you to love me .. but please do not let love be the reason to hate me ..

A thoughtful message ..

A friend of mine sent me this message -

The worst thing in the life is the ATTACHMENT .. it hurts you when you loose .. and the best thing in life is the LONELINESS .. because it teaches you .. and when you loose .. you get the desired ..

Sunday, March 14, 2010

A lovely fact ..

No body in the world can have a crystal clear heart .. Because everyone's heart has some skretches scibbled by the dear ones ..

a thought carrying a positive attitude ..

If people around you are making attempts to pull you down .. also feel proud about it because .. it only means one thing that you are above them ..

Believe yourself ..

A bird sitting in the branch of a tree is never afraid of the branch shaking or being broken because birds do not trust on branches but on their own wings ..

Monday, March 8, 2010

चिंतन ..


कुछ न कुछ छुपा है .. सभी के अंदर । मेरे अंदर भी है .. मैं कोई दुनिया से अलग थोड़े न हूं .. और मुझे मालूम है कि आपके अंदर भी है .. । छुपी वह बात .. वह खुशी या वह दर्द .. मैं किसी से बांट नहीं सकता .. कभी बांटने का ख्याल आता भी है तो फिर .. डर जाता हूं कि कहीं .. फिसलकर मेरी बात आम न हो जाये । इन बातों का रिश्ता मेरी सांस से बेहद करीब का है । जब तक सांस है .. तब तलक जिंदा है वह बात .. वह जज्बात .. मेरे अन्दर .. फिर, सांस के उखड़ते ही .. फिर वह भी खत्म .. वह कह रहा था ।वह कह रहा था .. मैं सोच रहा था ..