अंततः .. + - x / = zero .. यही लगता है .. कभी-कभी किसी दिशा में किया गया कोई प्रयास
किसी गमले में लगाये किसी पेड़ की तरह होता है, जिसके फैलाव की एक सीमा होती है । ऐसी
स्थिति किसी वृक्ष की तरह किसी को छांव नहीं दे सकती । फिर आप कोशिशें करते रहिये .. परिणाम
आयेगा - अंततः .. + - x / = zero ..
this is all about the articles .. books .. paintings .. sketches .. thoughts and my experiences - DR JSB NAIDU
Tuesday, May 24, 2011
अप्रकाशित कविताएं ..
मैं सोच रहा था ..
इर्द-गिर्द ..
इर्द-गिर्द .. कुछ ऐसे भी लोग अनायास मिल ही जाते हैं .. जिन्हें आप किसी बात के लिये कोई महत्व दे दें या फिर किसी कारण विशेष के लिये आप उनकी प्रशंसा कर दें तो .. वे संभवतः किसी गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं और फिर उत्पन्न मानसिक विकार .. विकृत रूप लेकर आपको ही ये अहसास दिलाने की चेष्टा करने लगता है कि आप उसके सामने कुछ भी नहीं हैं .. किसी तुच्छ स्थिति का आभास दिलाते हुए .. फिर वे .. अधिकांशतः या तो वहीं रूक जाते हैं या फिर विकासोउन्मुख न होकर शनैः-शनैः पतन की दिशा में जाने लगते हैं ..
दुख और आश्चर्य ..
परेशानियां ..
मैंने महसूस किया है कि ऐसे कई हैं जो मानसिक विकार से पीड़ित हैं .. लेकिन उन्हे यह नहीं मालूम या फिर मालूम भी है तो इस बात के लिये तैयार नहीं होते कि उन्हें कोई बिमारी है .. और उन्हें इसका इलाज करा लेना चाहिये .. और ये जरूरी भी है इसलिये कि जाने-अनजाने वे नुकसान उठाते हैं .. स्वयं भी और इर्द-गिर्द भी कई परेशानियां पैदा करते हैं ..
मैं सोच रहा था ..
कई सारे ख्वाब हैं मेरे अंदर ..
कई सारे ख्वाब हैं मेरे अंदर .. और कुछ शब्दों में अभिव्यक्त हैं लेकिन सीधे-सीधे नहीं .. इसलिये नहीं कि .. मुझमें साहस नहीं है अभिव्यक्त करने का .. बल्कि इसलिये कि मेरे ऐसा करने से मेरे ख्वाब आहत हो सकते हैं .. अन्दर से भी और .. शायद बाहर से भी .. । बाहर तो छोड़िये .. मैं अपने अंदर की बात की प्रस्तुति के लिये भी .. रेखा और रंग का सहारा भी तो इसलिये नहीं ले सकता कि कोई समझ न जाये क्योंकि मेरे ऐसा करने से कोई दूसरा सार्वजनिक हो सकता है .. जो मुझे भी और फिर शायद .. मेरे ख्वाबों को भी तो .. पसंद नहीं है ..
विचारों की आवारागर्दी ..
शायद .. असंभव के करीब की स्थिति ..
Subscribe to:
Posts (Atom)