The Book written by me

Jaane Kitne Rang ( in Hindi )

Friday, December 3, 2010

कविताएं .. पुरानी .. बहुत पुरानी ..

(1)
कुत्ते को
सिखातो हो
अच्छा करते हो
कुत्ता तो कुत्ता है
शेर
कभी नहीं
हो सकता
क्या
यह भी
याद रखते हो ..



(2)
अपेक्षा किसी से
अपेक्षा एक दूसरे से
सौदा पूर्वाग्रह से

अपेक्षा न किसी से
न ही एक दूसरे से
दोस्ती पूर्वाग्रह से


(3)
गिरगिट

कुछ देखा तो था ..
लेकिन
यह क्या
वह तो बदल गया ..

फिर से ..

अब
फिर से बदल गया ..

सभी तो नहीं
लेकिन
फिर भी
तेजी से बदल गया ..

शरीर तो नहीं
सिर्फ
रंग तेजी से
बदलता
चला गया ..

वह
गिरगिट
था ..

किसी को
देखकर
उसकी याद
आ गई ..

No comments:

Post a Comment